संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news :मारी सरकार की मंशा है कि मरीजों को ग्राम स्तर पर ही बीमारियों की जांच की सुविधा एवं सामान्य बीमारियों के उपचार की सुविधा सुलभ हो। आज वितरित किए जा रहे स्वास्थ्य उपकरणों से निश्चित ही स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में मदद मिलेगी। उक्त आशय के विचार सिहावल विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने बहरी मे आयोजित स्वास्थ्य परिक्षण उपकरण वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए । सामुदायिक भवन बहरी मे सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई। तत्पश्चात आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
Sidhi news:विधायक श्री पाठक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की मंशा है कि गांवों में निवासरत हर जरूरतमंद को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े। इसके लिए आयुष्मान भारत,दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना सहित कई योजनाएं संचालित की है ताकि हर गरीब परिवार को आसानी से ग्राम स्तर पर नि:शुल्क या कम खर्चे में जांच एवं उपचार उपलब्ध हो सके। आज जो स्वास्थ्य परीक्षण उपकरण वितरित किए जा रहे हैं, उसके उपयोग के संबंध में अच्छी तरह से समझ लें एवं हर जरूरतमंद को समय पर जांच एवं उपचार उपलब्ध कराए। मुख्य अतिथि ने आशा कार्यकर्ताओं का समय पर मानदेय एवं शासन द्वारा प्रदाय लाभ समय पर दिलाने के लिए निर्देशित किया।
Sidhi news:कार्यक्रम में उपस्थित सुश्री प्रिया पाठक एसडीएम सिहावल ने कहा कि वितरण किए जा रहे स्वास्थ्य उपकरणों के उपयोग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर इनका आवश्यकतानुसार सही ढंग से क्रियान्वयन से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित होगा। डॉ आर. बी.पटेल बीएमओ एवं डॉ अमित वर्मा द्वारा आशा कार्यकर्ताओं एवं प्रतिभागियों को स्वास्थ्य उपकरणों के उपयोग के तरीकों तथा जांच परीक्षण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
Sidhi news:वहीं कार्यक्रम मे पुष्पेन्द्र पाण्डेय, शिवकुमारी जायसवाल , दिलीप सोनी ,अशोक शुक्ला , भूपेन्द्र पाण्डेय , रितेश गुप्ता , नीरज सिंह चंदेल ,अवधेश सिंह ,लालजी पाण्डेय , कौस्तुभ सिंह , गंगा साकेत , हीरालाल जी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संस्था से अनिशा , गणमान्यजन उपस्थित रहे।