---Advertisement---

Sidhi news:शिवराजपुर में राहुल के नेतृत्व में हुआ होली मिलन समारोह

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:आज शिवराजपुर सांड़ा कोठी में रंग पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रंग गुलाल से डूबे फगुहार ढोलक की थाप में नाचते गाते थिरकते रहे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया के आमंत्रण पर जिला सहित संभाग पर के उनके सहयोगी समर्थक, समाजसेवी, राजनीतिक, पत्रकार, फगुआ जोहार करने शिवराजपुर पहुंचे थे। सुबह से ही कोठी में खुशनुमा माहौल था। आगंतुकों के रंग-गुलाल, मनोरंजन, भोज के व्यापक इंतजाम किए गए थे। लोक गायको के लिए सुसज्जित मंच में लोक नृत्य, लोकगीत, फाग गीत का उपस्थित जनों ने भरपूर आनंद लिया। राहुल के गाया फगुआ एवं बजाया नगाड़ा फाग गायको की अनेक टोलियां आज अपने वाद्य यंत्र ढोलक, झांझ, मंजीरा, नगरिया लेकर राहुल भैया के साथ होली मनाने के लिए शिवराजपुर सांड़ा पहुंचे थे।

Sidhi news:इस उत्सव के माहौल में राहुल भैया अपने आप को नहीं रोक पाए। फाग गायको के बीच जाकर उनके साथ भाग गाया और नगरिया भी बजाया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी सहित रीवा संभाग तथा चुरहट विधानसभा क्षेत्र के बघवार से लेकर पटपरा तक के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल भैया के समर्थक तथा ग्रामीण फागोत्सव में शामिल होने के लिए शिवराजपुर सांड़ा पहुंचे। सभी ने रंग गुलाल लगाकर अपने प्रिय नेता के साथ होली का त्यौहार साझा किया। आयोजित होली में मिलन समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, अभय सिंह रोली भैया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भदौरिया, अरविन्द सिंह चंदेल, रामीनिवास उर्मलिया, आनंद सिंह चौहान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आकाश चौहान रिंकू, हरिहर गोपाल मिश्र, नवीन सिंह, दिग्विजय सिंह राहुल, शिवप्रसाद प्रधान, रुद्रप्रताप सिंह बाबा, आनंद सिंह शेर, विनोद मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद वर्मा, सोमेश्वर सिंह, रामजी सिंह, दानबहादुर सिंह, भारत सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी बब्बूल, अध्यक्ष यूथ कांग्रेस देवेन्द्र सिंह दादू सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment