Sidhi news:क्षति का मुआवजा लेने मौके पर पहुंची राजस्व टीम
Sidhi news:शहर के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र पनवार चौहानन टोला स्थित एक कच्चे घर में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों के हो-हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक एक तिहाई घर जलकर खाक हो चुका था। घर का तीन हिस्सा जल चुका है और चौथाई भाग ही बचा। तत्संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पनवार चौहानन टोला के दयाशंकर पाण्डेय उम्र 65 वर्ष, दीनदयाल पाण्डेय उम्र 61 वर्ष एवं दामोदर पाण्डेय उम्र 55 वर्ष का परिवार इसी घर में रहता था। परिवार के लोगों का कहना है कि मीडियाकर्मी रवि पाण्डेय को खबर को लेकर कुछ लोगों द्वारा घर आकर तथा मोबाइल पर भी धमकी दी गई थी। इसके बाद 4 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे घर में आग लगने की जानकारी परिवार के लोगों को हुई। जब तक परिवार के लोग कुछ कर पाते आग विकराल रूप ले चुकी थी। कच्चा मकान होने के कारण घर के खपरैल एवं रखी समूची सामग्री जलकर खाक हो गई। आगजनी में भारी क्षति होने की जानकारी मिलने पर आज सुबह जनपद पंचायत सीधी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से चर्चा करते हुए सांत्वना प्रदान की। वहीं राजस्व टीम भी सुबह क्षति का आंकलन करने के लिए मौकेपर पहुंची। नायब तहसीलदार वृत्त सेमरिया डॉ.सुदामा प्रसाद कोल, आरआई एवं हल्का पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे और आग लगने से हुई क्षति पर पंचनामा तैयार कराया। उधर पीड़ित परिजनों का कहना था कि आगजनी करीब 10 लाख की क्षति हुई है। मकान का अधिकांश हिस्सा और अंदर रखी गृहस्थी की समूची सामग्री जलकर खाक हो गई है। ऐसे में अब पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए घर का सहारा ही छिन चुका है। घर का छोटा हिस्सा ही आग लगने से बचा है जिसके कारण परिवार के सभी सदस्यों को रहने की समस्या हो गई है।
पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा गया ज्ञापन
Sidhi news:मीडियाकर्मी रवी पाण्डेय निवासी ग्राम पनवार चौहानन टोला के घर में 4 अप्रैल 2025 की रात आग लगने की घटना पर आज पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ लोगों के द्वारा घर के पिछले हिस्से में आग लगा दी गई जिससे घर में रखी दैनिक उपयोग की सामग्री भी जलकर खाक हो गई। आगजनी की घटना में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक की क्षति हुई है। इसके पूर्व भी कुछ लोगों द्वारा घर में आकर एवं फोन के माध्यम से धमकी भी दी गई थी। जिसकी काल रिकार्डिंग पत्रकार के पास सुरक्षित है। उक्त घटना के कारण पत्रकार एवं उनका पूरा परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है। ऐसे में पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच एक हप्ते के अंदर सुनिश्चित कराई जाए व दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
इनका कहना है
Sidhi news:पनवार चौहानन टोला में दयाशंकर पाण्डेय, दीनदयाल पाण्डेय, दामोदर पाण्डेय के घर में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी के साथ आकर आग लगने से हुई क्षति का आंकलन किया गया है। नियमानुसार प्रशासनिक मदद दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।
डॉ. सुदामा प्रसाद कोल
Sidhi news:नायब तहसीलदार वृत्त सेमरिया आग यदि देर रात में लगी होती तो घर के सदस्यों का बच पाना भी मुश्किल था। आग लगने के दौरान सभी लोग जग रहे थे इस वजह से जल्द ही घर के बाहर निकल गए। आगजनी के संबंध में लिखित रिपोर्ट जमोड़ी थाना में की गई है। पुलिस द्वारा कहा गया है कि विवेचना के दौरान संदेहियों का नाम दर्ज किया जाएगा। नायब तहसीलदार मौके पर राजस्व टीम के साथ आकर क्षति का निरीक्षण कर गए हैं।
दीनदयाल पाण्डेय, पीड़ित