संवाददाता अनिल शर्मा (8839395183)
Sidhi news:आदिवासी विकास विभाग के छात्रावासों में अधीक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। छात्रावासों का औचक निरीक्षण न होने के कारण मनमानी संचालन करने की होड़ मची हुई है। ऐसा ही मामला तहसील चुरहट अंतर्गत अनुसूचित जन जाति कन्या छात्रावास भटहा का सामने आया है। उक्त छात्रावास में अधीक्षिका की बजाय उनके शिक्षक पति छात्रावास की देखरेख मनमानी तौर पर कर रहे हैं। शिकायतकर्ता प्रेमचंद्र सिंह निवासी ग्राम डढ़िया द्वारा कलेक्टर के यहां की गई शिकायत में कहा गया है कि अनुसूचित जन जाति कन्या छात्रावास भटहा में वार्डेन के पद पर श्रीमती ज्योति सिंह शिक्षिका वर्ग 3 पदस्थ हैं। वह छात्रावास में नियमित रूप से न रहकर जिला मुख्यालय में स्थित अपने मकान में परिवार के साथ रहती हैं। कुछ समय के लिए ही उनकी आवाजाही छात्रावास में होती है।
उनके पति प्रदीप कुमार सिंह शहीद सुधाकर सिंह हायर सेकेण्ड्री स्कूल डढ़िया में शिक्षक वर्ग 2 में पदस्थ हैं। पत्नी के स्थान पर प्रदीप कुमार ही छात्रावास में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखते हैं। शिकायत में कहा गया है कि छात्रावासी बच्चियों को मिलने वाली सुविधाओं में भारी कटौती की गई है। छात्रावास में आने वाली सामग्रियों को वार्डेन और उनके पति मनमानी तौर पर अपने घर ले जाते हैं।
Sidhi news:छात्रावास की मच्छरदानी, गैस सिलेंडर, कपड़े, दरी आदि अपने घर ले जाया गया है। भोजन व्यवस्था में भी गुणवत्ता का काफी अभाव बना हुआ है। पिछले दिनों शिकायत पर एसडीएम द्वारा जांच की गई थी। उस दौरान सूचना मिलने पर वार्डेन तत्काल सीधी से छात्रावास पहुंची थीं। शिकायती पत्र में छात्रावास की व्यवस्था को सुधारने एवं गैर सामाग्री की जांच की मांग की गई है।