Sidhi news:डायरेक्ट्रेट जनरल आफ जीएसटी इंटलीजेंस की क्षेत्रीय इकाई इन्दौर ने की कार्रवाई-पूरे मामले की इनकम टैक्स टीम कर रही जांच
Sidhi news:शहर के समीपी गांव सतनरा कोठार में परिहार ट्रेडर्स में डायरेक्ट्रेट जनरल आफ जीएसटी इंटलीजेंस की क्षेत्रीय इकाई इन्दौर ने विगत दिनो छापेमारी की है जहां से करोड़ों रूपये बरामद किये गए है जिसका लेखा जोखा फर्म संचालक के पास नही है। इस पूरे मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जांच कर रही है कि इतनी भारी मात्रा में राशि कहां से आई है।
Sidhi news:जांच करने के साथ ही पूरी सम्पत्ति जप्त की गई है साथ ही 6 महीने के लिए सभी खाते ब्लाक कर दिये गए है। मामले के संबंधमें मिली जानकारी के अनुसार सतनरा कोठार में नीतेश सिंह परिहार पिता राजकुमार सिंह परिहार के फर्म परिहार ट्रेडर्स में 22 नवंबर को डायरेक्ट्रेट जनरल आफ जीएसटी इंटलीजेंस की क्षेत्रीय इकाई इन्दौर लोकेश कुमार रोहिल्ला आसूचना अधिकारी केसाथ नितिन कुमार वरिष्ठ आसूचना अधिकारी एवं भरत मूण्डेल आसूचना अधिकारी ने छापेमार कार्रवाई की है। बताया गया कि में परिहार ट्रेडर्स जिसका जीएसटी नंबर 23 जीईओपीपी 3654 डी1 जेडसी जिसका पता सतनरा कोठार पोस्ट हड़बड़ो में पहुंचकर निरीक्षण किया है। बताया गया कि नितेश सिंह परिहार की पूरी सम्पत्ति जो कि बैंक खाते में 58 करोड़ 61 लाख रूपये पायेगए है पूरा पैसा इनकम टैक्स द्वारा जप्त कर लिया गया है। 6 महीने के लिए उनके सभी बैंक खाता ब्लाक कर दिये जायेगें। इनकम टैक्स न भरने की वजह से उनकी पूरी सम्पत्ति जप्त की जाती है और उनके पास उनके संपत्ति का कोई हिसाब नही है कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया इस वजह से टोटल संपत्ति इनकम टैक्स ने जप्त कर ली है आगे की कार्रवाई चल रही है साथ ही इस पूरे मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच बैठ चुकी है। उक्त कार्रवाई के बाद शहर में हड़कम्प मचा हुआ है।
शहर में जमकर की जा रही टैक्स की चोरी
Sidhi news:बताया गया कि शहर सहित जिले भर में कई ऐसे व्यापारी है जिनके खातों में ऐसी ही बेनामी सम्पत्ति पड़ी हुई है। उक्त कार्रवाई के बाद अब इस तरह के व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। आये दिन जीएसटी सहित अन्य विभागों की कार्रवाईयां भी की जाती है लेकिन ये सुधरने का नाम नही ले रहे है। सीधी शहर में ही कई ऐसे बड़े व्यापारी है जो जमकर जीएसटी की चोरी कर रहे है लेकिन उन पर अभी कार्रवाई की आंच नहीं आ पाई है।