Sidhi news:पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में आजादी का 79वाँ अमृत पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सुबह की पहली किरण के साथ ही विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंग गया। ‘सुबह की प्रभात फेरी’ में प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों के साथ पूरे परिसर में उत्साह का वातावरण बना दिया। इसके पश्चात् सुबह 8 बजे प्राचार्य डॉ. डी के त्रिपाठी व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर टी ओ श्री राज प्रकाश यादव द्वारा समस्त विद्यालय परिवार व विद्यार्थियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस के पश्चात विद्यालय की छात्र टुकड़ी द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया तथा परेड का निरीक्षण प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षक, अतिथिगण व खेल शिक्षिका श्रीमती सुचिता द्वारा किया गया जिसमें अनुशासन और समर्पण की झलक साफ दिखाई दी।
Sidhi news:ध्वजारोहण एवं परेड के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित कविताएं, भाषण, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। मंच संचालन श्री संकल्प सिंह एवं ज्योति कुमारी द्वारा किया गया जिसमें छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता में छात्रा संध्या शाह, तेजस्विनी, हिया शर्मा, आंशी वर्मा व श्रेया वर्मा ने विभिन्न भाषाओं में भाषण प्रस्तुत किए और अपने विचारों में कहा, ‘‘हमारी आजादी हमें बहुत संघर्ष और बलिदानों के बाद मिली है, हमें इसे बनाए रखना है और देश के विकास में योगदान देना है।‘‘ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रा अदिति और आराध्या ने गणेश वंदना नृत्य किया तथा साथ ही समूह नृत्य ष्बेटी हिंदुस्तान कीष् और राजस्थानी लोकनृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्नेहा और आंचल ने मिलकर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
Sidhi news:सामाजिक विज्ञान शिक्षक श्री अजीत पांडे ने “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।” इस पंक्ति से सभा को संबोधित करते हुए अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ष्आज का दिन हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। हमारे विद्यार्थियों में जो जोश और देशभक्ति की भावना दिखाई दी, वह प्रशंसनीय है।
Sidhi news:समारोह का समापन श्री रूपेश चौधरी द्वारा किया गया। सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को भी विद्यालय परिसर में जोर-शोर से मनाया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुशासित एवं प्रेरणादायक रहा, जिसने सभी के हृदय में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया।
No Comment! Be the first one.