sidhi news:लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मित्रता भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने में सहायक होगी।
Sidhi news:लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शानदार रिश्ते हैं, जिसके कारण भारत को विश्व की महाशक्ति और विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने में सहयोगी होंगी। सांसद डॉ. मिश्रा ने समस्त लोकसभा संसदीय क्षेत्र कीजनता की ओर से शुभकामनाएं देते हुए भारत के कल्याण की कामना की है। सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर विश्व के मानचित्र पटल पर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे और भारतीयों का जीवन स्तर और ऊंचा उठेगा। उसके साथ ही भारत और अमेरिका के रिश्तो को मजबूती मिलेगी और राष्ट्रवादी ताकते और मजबूत होगी।