---Advertisement---

Sidhi news:भगवार में हितग्राहियों को इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन हुई स्वीकृत

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

अमित श्रीवास्तव

Sidhi news:भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Sidhi news:इसी क्रम में दिनांक 11 दिसंबर 2024 को ग्राम पंचायत भगवार, जनपद पंचायत कुसमी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में हितग्राही तेरसुआ बाई सिंह, समग्र id 130145169, सुखनन्दन सिंह समग्र id 147564194, गोपाल सिंह समग्र id 127841805 व दलप्रताप सिंह समग्र id 130142817 के द्वारा इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था l उपरोक्त आवेदनों को दिनांक 18/12/2024 को स्वीकृति पश्चात् स्वीकृति आदेश संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किया गया l उक्त हितग्राहियों को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रतिमाह ₹ 600 वृद्धावस्था पेंशन प्रदान किया जायेगा l इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन की स्वीकृत होने पर उक्त हितग्राहियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री ज़ी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l 

Sidhi news:स्वीकृति आदेश वितरण कार्यक्रम में श्रीमती चेतना सिंह सरपंच ग्राम पंचायत भगवार, जयराज सिंह सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी , रामभद्र शुक्ला सचिव ग्राम पंचायत भगवार व रामचरण साकेत रोजगार सहायक भागवार उपस्थित थे l

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment