Sidhi news:जागरूकता के माध्यम से ही साइबर अपराधों से बचाव संभव – एएसआई अमोल सिंह
Sidhi news:शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में पुलिस का सायबर अपराध जनजागरूकता अभियान संपन्न हुआ। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सायबर तथा महिला अपराधों के विषय में जागरूक किया गया। एएसआई अमोल सिंह द्वारा जागरूकता अभियान में डिजिटल अरेस्ट, आधार सत्यापन, ईमेल पर लिंक का वेरिफिकेशन, फेसबुक हैक होना एवं वीडियो कॉल से फ्रॉड आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। महेंद्र सिंह पाटले द्वारा मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराध, महिलाओं एवं बच्चों के साथ घटित होने वाले अपराध, मोबाइल फोन पर अनजाने व्यक्ति के कॉल आने पर बरतने वाली सावधानियां, लैंगिक अपराध एवं साइबर ठगी आदि की जानकारी दी गई।