Sidhi news: जमोड़ी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Sidhi news: सीधी जिले के जमोड़ी थानांतर्गत नौढिया में युवक की बेरहमी से हुई हत्या का जमोड़ी पुलिस ने पदार्पास कर लिया है। युवक धीरज सोनी निवासी कोटहा की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपनी मां और भाई के साथ की थी। तीनों ने मिलकर उसके सिर में भारी भरकम पत्थर पटक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रेमिका फरार हो गई थी, जबकि उसका भाई और मां घर पर ही थे। पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका की मां और भाई घटना को लेकर अंजान बन रहे थे। इधर प्रेमिका के घटना के बाद से फरार हो जाने पर पहले पुलिस के शंका की सुई उसी की ओर घूम रही थी। पुलिस सघनता से फरार प्रेमिका की तलाश में जुटी हुई थी, जिसे शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में प्रेमिका ने मां और भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने तीनो आरोपियों के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज करते हुए न्यायालय केसमक्ष पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
नहीं हो पाई सुलह तो कर दी हत्या
Sidhi news: युवक धीरज सोनी पर उसकी प्रेमिका ने बलात्कार का अपराध दर्ज कराया था। वह तीन माह जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुआ था, और अपने घर पर रहा था। प्रेमिका को जमानत पर रिहा होने की जानकारी हुई तो वह उसके घर पहुंच गई और सबकुछ भुलाकर सुलह कराने के लिए अपने घर लेकर चली गई थी। जहां दोनो के बीच काफी बातचीत के बाद भीसुलह नहीं हो पाई, और युवक दुबारा उसको साथ रखने को तैयार नहीं हुआ। इससे नाराज होकर गुरूवार की अल सुबह प्रेमिका ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्या का खुलाशा करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा, चौकी प्रभारी टिकरी पुष्पेंद्र सिंह, एएसआई बीरभान साकेत, एसएस वर्मा, प्रधान आरक्षक लल्लू विश्वकर्मा, शांति सिंह, किरण सिंह, आरक्षक केपी सिंह, सतीष तिवारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।