Sidhi news:जीप पलटने से एक युवती की मौत हो गई है, जबकि एक को गंभीर चोटे आई है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जव महिला उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल सीधी आ रही थी, रास्ते में तेज गति में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे की है।
Sidhi news:बताया गया कि सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत पराई गांव निवासी रोशनी पिता मोतीलाल द्विवेदी (24) अपनी बहन हेमलता पिता मोतीलाल द्विवेदी (22) के साथ जीप क्रमांक सीजी 10 एएस 9004 से उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल सीधी आ रही थी, रास्ते में झोको गांव के मोड़ के पास जीप तेज गत्ति में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दोनों बहनो को चोट आई।
Sidhi news:उपचार के लिए जिला अस्पताल सीधी लाया जा रहा था कि रास्ते में रोशनी द्विवेदी की मौत हो गई, जबकि घायल हेमलता का उपचार चल रहा है।