Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत झगरहा की सरपंच निशा संजय पाण्डेय ने वृद्धि एवं असहाय, विधवा वर्ग के 200 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किए है।
Sidhi news:यह वितरण ठंड को देखते हुए किया गया है। जिसमें झगरहा सरपंच ने स्वयं के खर्चे से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए हैं। सरपंच निशा संजय पाण्डेय द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड को देखते हुए चिन्हित करके जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया जा रहा है। आज सरपंच निशा संजय पाण्डेय द्वारा 200 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किए है। जानकारी के मुताबिक, सेमरिया क्षेत्र के झगरहा सरपंच द्वारा अपने स्वयं के खर्चों से पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो गरीब असहाय के लिए कुछ न कुछ समय-समय पर वितरण करते रहते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहें ग्राम पंचायत के सचिव रामनारायण विश्वकर्मा एवं सहायक सचिव कृष्णराज सोनी सहित दया सिंह, उपेन्द्र मिश्रा, प्रिंस मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आयोजित किया गया है।