Sidhi news:जोत्सना विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत कार्यक्रम एवं उनकी प्रस्तुति शानदार और भव्य है। हर प्रस्तुती एक नई सीखए ऊर्जा और ज्ञान का प्रकाश कुंज पिरोई हुई है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:ज्योत्सना विद्यालय 2006 से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान गढ रही है। अंचल के बच्चों का चहुमुखी विकास हो इसके साथ ही अच्छा स्वास्थ्य भी इस समिति का प्रमुख उद्देश्य है। आयोजक अभिभावक और देश के कर्णधार बच्चे बधाई के पात्र हैं। उक्त आशय के विचार लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं विद्यालय के संरक्षक पालक डॉ. राजेश मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि ज्योत्सना ग्रुप के तत्वाधान में ज्योत्सना विद्यालय हड़बड़ों के विशाल प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में कहीं। सांसद एवं विद्यालय के पालक डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि पाठ्येत्तर गतिविधियां जैसे सांस्कृतिककार्यक्रम, खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। ज्ञानवर्धक एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुति देने के लिए सभी बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक एवं विद्यालय परिवार का अभिनंदन करता हूं। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के रजिस्ट्रार डॉ. सुरेंद्र सिंह परिहार ने ज्योत्सना विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम अलौकिक एवं सराहनीय है। विद्यालय प्रतिभाओं की खान है।
Sidhi news:बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये। कार्यक्रम अद्वितीय है। रजिस्टार डॉ. परिहार ने आयोजकों को शुभकामना देते हुए विद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. उदय सिंह, डॉ. बीके सिंह,कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, देव कुमारसिंह, केके तिवारी, इन्द्रशरण सिंह, देवेन्द्र सिंह मुन्नू, लालचन्द्र गुप्ता, राकेश शुक्ला, डॉ. अनूप मिश्रा, मुनिराज विश्वकर्मा, बृजेन्द्र सिंह बाघेल, सतीष सिंह, डॉ. पीके सिंह, डॉ. केबी सिंह, डॉ. रावेन्द्र सिंह, डॉ. गुलशेर अहमद, डॉ. रंजना शुक्ला, सावित्री मिश्रा, डॉ. मनोज सिंह परिहार, ज्योत्सना विद्यालय सीधी स्टाफ एवं ज्योत्सना विद्यालय हड़बड़ो स्टाफ, ज्योत्सना कालेज स्टाफ, शिव कृष्ण स्कूल अकौरी स्टाफ सहित हजारों अभिभावक, छात्र- छात्राएं एवं सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।