Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा जिले में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये एवं इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है।
संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:इसी अनुक्रम में आज दिनांक 26.12.24 को पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना कमर्जी टीम द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल पटपरा सीधी में पहुंचकर संस्था के अध्यापक एवं छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।
Sidhi news:सायबर अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल पटपरा सीधी में थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह द्वारा स्कूल के करीब 200 छात्रों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड के साथ ही सोशल मीडिया से संबंधित साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए, साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930 पर किस प्रकार शिकायत करें और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में व्यावहारिक ज्ञान दिया गया।
Sidhi news:उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को विभिन्न जांच एजेंसियों के अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा प्रावधान किसी भी कानून में नहीं है।