Sidhi news:मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है।
संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा द्वारा जिले भर में अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तरताम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के नेतृत्व में चौकी खड्डी पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को 1400 किलोमीटर दूर मुम्बई दस्तयाब कर किया परिजनों कें सुपुर्द।
Sidhi news:दिनाकं 08.10.2024 को फरियादी चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन सीधी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि मेंरी नाबालिग लडकी आज सुबह घर से बिना बतायें कही चली गई है जिसकी पता तलाश आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह कि पर की पर कही नही मिली लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसालकर भगा ले गया है। फदियादी की रिपोर्ट पर थाना चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृता की उपस्थिति मुम्बई महाराष्ट्र में होने पर एक टीम गठित कर रवाना किया गया जो टीम दिनांक 27.11.2024 को अपहृता दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Sidhi news:उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधाशु तिवारी, चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज साकेत, रामदास साकेत प्रआर. संजय सिंह, आर. रविंद्र सिंह लकी, महिला आर आकांक्षा सिंह साइबर सेल सीधी से आनंद कुशवाहा एवं प्रदीप मिश्रा का विशेष योगदान रहा।