Sidhi news:धारदार हथियार जप्त करते हुए दोनों पर पृथक पृथक कार्रवाई करते हुए मामला किया दर्ज
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने, धारदार हथियार लहरा कर आमजन में भय उत्पन्न करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर धारदार हथियार जप्त करते हुए दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत पृथक पृथक मामले दर्ज किये हैं।
Sidhi news:1. थाना प्रभारी कोतवाली को कल दिनांक 23.03.2025 को मुखबिर सूचना मिली की जोजो साकेत नाम का व्यक्ति सोनाखाड़ मार्ग मे एक लोहे का बका लेकर लोगों को दिखाकर डरा धमका रहा है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कोतवाली ने प्रधान आर0 रणबहादुर सिंह एवं पुलिस टीम को रवाना किया।पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर देखा तो सोनाखाड़ रोड पर एक व्यक्ति लोहे का बका लिये हुये मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिससे घेराबंदी कर मौके से पकड़ा गया जो अपने कब्जे मे एक लोहे का धारदार बका लिये हुये था उसका नाम पता पूंछा तो दीपक साकेत उर्फ जोजो पिता बशिष्टमुनि साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी रामपुर पटेहरा थाना कोतवाली सीधी का होना बताया। जिसके पश्चात धारदार हथियार कब्जे में लेते हुए उक्त व्यक्ति को थाना लाया गया एवं उक्त व्यक्ति द्वारा अबैध रूप से धारदार हथियार बका रखे जाने से मामला धारा 25 (बी) आर्म्स एक्ट के दण्डनीय पाये जाने से आरोपी दीपक साकेत उर्फ जोजो पर अपराध कायम कर मामला विवेचना मे लिया गया है।
Sidhi news:2. एक अन्य मामले में थाना प्रभारी कोतवाली को कल दिनांक 23.03.2025 को मुखबिर सूचना मिली कि मोहम्मद अंसार नाम का व्यक्ति इन्द्रानगर मार्ग मे एक लोहे का बका लेकर लोगों को दिखाकर डरा धमका रहा है। सूचना कि तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी कोतवाली ने प्रधान आर0 विकास पाण्डेय एवं पुलिस बल रवाना किया जो मौके पर रवाना हुआ एवं पुलिस बल को इन्द्रानगर विद्युत स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिससे घेराबंदी कर मौके से पकड़ा गया जो अपने पास एक सफेद झोला लिया था जिसकी तलासी ली गई जिसमे लोहे की दो रिंच एवं एक पाना तथा एक धारदार बका लिये हुये था उसका नाम पता पूंछा तो मोहम्मद अंसार पिता गुलाब मोहम्मद उम्र 20 वर्ष निवासी अमहा लाली माटी थाना कमर्जी सीधी का होना बताया। उसके पश्चात आरोपी आरोपी मोहम्मद अंसार के विरुद्ध धारा 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Sidhi news:उक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रधान आर0- रणबहादुर सिंह, जयराम सैनी, विकास पाण्डेय, आर0- सुरेंद्र सिंह व संजय सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।