---Advertisement---

Sidhi news:कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति बालीबाल प्रतियोंगिता बघवार में 26 जनवरी से

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:चिन्तामणि तिवारी शुभारंभ एवं अजय सिंह राहुल समापन के होंगे मुख्य अतिथि

Sidhi news:सीधी। अखिल भारतीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत के संविधान दिवस 26 जनवरी से हायर सकेण्ड्री स्कूल बघवार में खेला जावेगा जिसका समापन समारोह 28 जनवरी को किया जावेगा। कुंवर अर्जुन सिंह राष्ट्रीय नेता रहे हैं जिनके द्वारा सदैव वंचित, गरीब वर्ग, आदिवासी हरिजन सहित सभी वर्गों के लिए मुख्यमंत्री रहते हुए एवं भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री के रूप में भी संचार एवं शिक्षा में क्रान्तिकारी कदम उठाए थे जिसका लाभ आमजन को हुआ। उनकी समृति को मानस पटल में अटल बनाए रखने के लिए बालीबाल टूर्नामेन्ट के माध्यम से याद किया जावेगा। कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति अखिल भारतीय बालीबाल टूर्नामेन्ट में राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग ले रही हैं जिनमें खेल एकेडमी अहमदाबाद, गुजरात आई.टी.डी.पी चण्डीगढ़, यू.पी. पुलिस लखनऊ, सी.आर.पी.एफ. अजमेर, एम विकास दिल्ली एवं देहरादून होस्टल उत्तराखंड के बीच रोचक मुकाबला होगा। खेल सम्पन्न कराने छः रेफरी की नियुक्ति ऐसोसिएसन मध्यप्रदेश द्वारा की गई है।

Sidhi news:बालीबाल टूर्नामेन्ट के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि चिन्तामणि तिवारी पूर्व सभापति एवं पूर्व अध्यक्ष जिला काॅग्रेस सीधी व विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष रामपुर नैकिन श्रीमती उर्मिला साकेत एवं मझौली जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनयना सिंह होंगीे। वहीं विभिन्न प्रतियोगी मैचों के दिनाॅक 27 जनवरी के लिए मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता हेतु अनेक जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि एवं नगरपालिका, नगर परिषद के प्रतिनिधि एवं विभिन्न खेलों के विशिष्ट खिलाडियों को भी टूर्नामेन्ट कमेटी ने आमंत्रित किया है। अखिल भारतीय बालीबाल टूर्नामेन्ट का समापन समारोह 28 जनवरी को दोपहर 1 बजे से क्षेत्रीय विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं समारोह के अध्यक्ष हरि सिंह चैहान सचिव मध्य प्रदेश एम्योचोर बालीबाल एसोसिएसन के द्वारा किया जावेगा। टूर्नामेन्ट कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, के.डी.सिंह, सुनील सिंह परिहार एवं सचिव प्रशान्त सिंह परिहार ने विभिन्न मैचों में खिलाडी भावना से उपस्थित होने व सहयोग देने की अपील की है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment