---Advertisement---

Sidhi news:कुसमी एसडीएम ने कोडार के टूटे हुये नहर का किया निरीक्षण

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:बीते करीब 5 वर्षों से कोडार बांध की नहर से पानी सप्लाई नहर टूट जाने से बंद थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग से की थी और मीडिया ने खबर का प्रकाशन किया था।

Sidhi news:खबर प्रकाशन के बाद कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक ने सोमवार 23 दिसंबर को कोड़ार बांध एवं नहर का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए संबंधित विभाग को जल्द से जल्द नहर सप्लाई हो सके।

Sidhi news:इसके लिये निर्देशित किया है। वहीं बताते चले की करीब 200 किसान सिचाई से बंचित थे मामले मे एसडीएम की सक्रियता से ग्रामीणो मे एक बार पुनः आस जगी है। देखना यह दिलचश्प होगा कि नहरो की मरम्मत अतिशीघ्र हो पाती है या नही वही एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर कोडार सरपंच सीता अखंड सिंह, कोडार, पटवारी सीपी सिंह, कुसमी भाजपा मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप प्रदीप पनिका सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment