Sidhi news : झोपड़ी में सो रहा था मजदूर, अचानक लग गई आग, जलकर हुई मौत
Sidhi news : सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमुरी के धान खरीदी केंद्र में अचानक एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना अभिलिया थाना को दी गई जहां अमिलिया थाना प्रभारी ने सिहावल पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर जाँच शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमुरी के उपार्जन केंद्र मे 2 मजदूर सो रहे थे। तभी अचानक रात 3 बजे शार्ट सर्किट की वजह से झोपडी मे आग लग गई। जिसकी वजह से एक मजदूर तुरंत ही बाहर भाग गया लेकिन दूसरा मजदूर भाग नहीं पाया और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
धन उपार्जन केंद्र के प्रभारी संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार का मजदूर झोपड़ी बनाकर यही रहता था और धान भरने का काम करता था। बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें बिहार के रहने वाले पंचू कुमार महतो की मौत हो गई। जहां मैं जानकारी रात में ही सिहावल चौकी पुलिस को दी है जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पूरे मामले को लेकर चौकी प्रभारी सिहावल दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना की जानकारी लगते ही हम मौके पर पहुंचे थे। प्रथम दृष्टि यह एक्सीडेंटल केस लग रहा है। बॉडी को हमने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।