Sidhi news:सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत के ग्राम बमुरी में सरपंच और सचिव की मिलीभगत के चलते लाखों की राशि का गबन कर लिया गया। बिना निर्माण कार्य किया ही मटेरियल पेमेंट के नाम से लाखों रुपए निकाल लिए गए। मिली जानकारी के अनुसार 3 लाख 4 हजार रुपए की राशि को पिछले 6 महीने पहले निकाल लिया गया है। जिसकी शिकायत है ग्रामीणों ने कई बार की लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जहां इस बार जनपद पंचायत सीईओ शैलेंष पांडे को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।
विद्यापति दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि कागज में मेरे घर तक रोड बनी हुई है लेकिन मैने तो सड़क का एक कोना भी नहीं देखा है। यहां सिर्फ कागजों में सड़क बन रही है लेकिन वास्तविकता कुछ और है। जिसकी शिकायत पहले तो सचिव से की गई लेकिन जब उन्होंने इस नहीं सुनी तब इसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से भी की गई है।
Sidhi news:सीधी पंचायत बमुरी के सरपंच विमलेश रावत है। इसके अलावा रोजगार सहायक के रूप में कमलेश कुमार केवट पदस्थ हैं साथ ही इन्हीं को ही इस गांव का सचिव का प्रभार भी मिला हुआ है जिसकी वजह से दोनों ने ऐसा काम किया है।
Sidhi news:वहीं इस संबंध में शैलेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो हम उपयंत्री और पीसीओ के माध्यम से इसकी जांच कराएंगे। साथ ही यह एक बड़ा मामला है और इस पर निश्चित ही शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच व कार्यवाही की जाएगी।