---Advertisement---

Sidhi news: ऐसे नेता जो जिनकी मानसिकता शिकायत करना ही है जरूरी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: कुछ नेता सही तथ्य पर शिकायत करते हैं तो कुछ बेबुनियाद शिकायत करना अपना मकसद मानते हैं।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: कभी वह विधायक प्रतिनिधि के नाम पर तो कभी किसी के नाम पर शिकायत करते देखे जाते है। इस तरह का मामला आए दिन सुनने को मिल रहा है। जहां कि नेता बनने के बाद जब उन्हें कुछ हासिल नहीं होता तो उनका उद्देश्य मनगढ़ंत शिकायत करना माना जा सकता है।

Sidhi news: कुछ इस तरह की शिकायतें गत दिवस देखने को मिली हैं। जहां कि शिवम द्विवेदी के नाम से टिकरी में चाहे जेपी प्लांट निगरी का मामला हो या फिर पहले रेत खदान का मामला रहा हो उनके द्वारा शिकायतें लगातार की जाती हैं। यहां तक कि ग्राम पंचायतों में विकास एवं भ्रष्टाचार को लेकर भी शिकायतें होती हैं। कभी वह भ्रष्टाचार की आवाज तो उठाते नहीं लेकिन जब अपना काम नहीं बनता तव शिकायतें करना शुरू कर देते हैं। खुद को भाजपा का विधायक प्रतिनिधि बताने की भी जानकारी मिली है। हालांकि इसकी हम पुष्टि नही करते लेकिन सच्चाई यह है कि बेबुनियाद जानकारी देकर गुमराह करने का काम उनके द्वारा किया जाता है। जेपी कंपनी निगरी में भी इस तरह की काफी शिकायतें शिवम द्विवेदी द्वारा की जा रही हैं। सच्चाई को लेकर कोई जवाब उनके पास नही है फिर भी वह शिकायतें के माध्यम से यह चाहते हैं कि कहीं अपना भला हो जाए। कुल मिलाकर इस तरह की स्थितियां कई नेताओं द्वारा देखने को मिल रही हैं।

जेपी कंपनी नियम के तहत कर रही है काम

Sidhi news: जेपी निगरी थर्मल पावर प्लांट अपने नियमों के तहत काम कर रही है। आवाज उठाने वाले यह नहीं समझते कि हमने शिकायत कहां किया है। वह एक बड़ी कंपनी है। हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहती है। ऐसे में अनर्गल टिप्पणी करना भी अच्छा नहीं है। प्रमाणित जानकारी देने की बजाय फोटो लेकर टिप्पणी कर देना कदापि उचित नहीं है। हम तो यह मानते हैं कि कंपनी अपने हिसाब से काम कर रही है। और करती रहेगी। जिस वजह से आरोप-प्रत्यारोप बिना प्रमाणित लगाना उचित नहीं मानते हैं

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment