Sidhi news:जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. नागेन्द्र बिहारी दुबे ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जेल कारागार में सजायाफ्ता 399 बंदियों का कुष्ठ परीक्षण किया गया उसमें से कोई भी कुष्ठ रोगी नहीं पाए गए।
Sidhi news:शिविर में डॉ. दुबे द्वारा कुष्ठ रोग बचाव एवं विकृति से बचने की जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थिति सभी बंदियों को प्रशिक्षित कर जागरूक किया गया। कुष्ठ रोग के लक्षण बताए गए कि शरीर पर फीके लाल दाग जो सुन्न हो, हाथ पैर में झुनझुनी, चेहरे में तेलिया चमक, भौंहों बाल झड़ना, दाग में पसीना ना आना, नर्व मोटापन होना है। प्रारंभिक अवस्था में उपचार लेने में विकृति से बचा जा सकता है। कुष्ठ रोग उपचार के सभी स्वास्थ्य केंद्र निःशुल्क उपलब्ध है।
No Comment! Be the first one.