Sidhi news:जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजी में पिछले कई महीनो से पंचायत का ताला नहीं खुल रहा है। ऐसे में विकास की गाथा कैसे चलती होगी यह किसी से छुपा नहीं है। इस ग्राम पंचायत के सचिव राजेंद्र प्रसाद तिवारी सदैव नशे में रहते हैं। पंचायत भवन का ताला महीनों तक नहीं खोला जाता। सिर्फ मनमानी तौर पर कार्य चलता है।
Sidhi news:ग्राम पंचायत में नल जल की योजना की पाइप लाईन में जगह- • जगह लीकेज है। मेंटेनेंस के नाम पर कई बार पैसा निकाला जाता है लेकिन ग्राम पंचायत में हालात जस के तस बने हुए हैं। ग्राम पंचायत में स्ट्रीट न लाइट लगाई गई थी मगर एक भी स्ट्रीट लाइट चालू हालत में नहीं है। ग्राम पंचायत में जो भी कचरा घरबनाया गया वह सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है। एक भी कचरा घर सही तरीके से नहीं है।
Sidhi news:जहां उपयोग होना चाहिए वहीं पर सामुदायिक शौचालय अभी डेढ़ साल से निर्माण कर चल रहा है पर अभी तक पूरा नहीं हुआ एवं पैसा निकालकर खर्च किया जा रहा है।ग्राम पंचायत में कार्यालय खर्च और स्टेशनरी के नाम पर कई बार बिल लगाई जाती है मगर जब पंचायत का ताला नहीं खुलता तो बिल लगाने का मतलब क्या होता है। इस ग्राम पंचायत की जनता पिछले ढाई सालों से अपने आप को ठगा महसूस करती है क्योंकि पंचायत का कोई भी काम करना हो तो प्राइवेट दुकान में पंचायत की आईडी बेच दी गई है और भोली-भाली जनता को अच्छा खासा चूना लगाया जाता है। ग्राम पंचायत का अगर कोई भी काम आता है तो ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव 10 प्रतिशत कमीशन पर पंचायत का काम किसी दूसरे ठेकेदार को दे देते हैं। जब इस बात को लेकर जनपद सीईओ शैलेश पाण्डेय से बात करना चाहा उन्होंने कहा की अगर इस तरह की शिकायत होगी तो हम जरूर ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस काटकर उनसे जवाब जानना चाहेंगे।