Sidhi news:पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले मे आरोपी चल रहा था फरार, पुलिस ने 149000/- रुपये का मशरुका जप्त कर आरोपी को पहुंचाया जेल
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परौहा एवं टीम ने अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए आरोपी इन्द्रपाल जायसवाल पिता सूर्यपाल जायसवाल उम्र 23 साल निवासी दरीमाडोल चौकी मडवास थाना मझौली को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।
Sidhi news:चौकी प्रभारी मड़वास को दिनाक 27.01.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले लाल कलर की पल्सर विना नम्बर की मोटर साइकल से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर महखोर से देवरी तरफ जा रहा है सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी मड़वास वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत करा उनके निर्देश पर टीम गठित कर सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना हुए। पुलिस टीम देवरी तरफ वाली रोड में प्राथमिक विद्यालय देवरी के पास जैसी ही पहुंची तो एक पल्सर मोटर साइकल में एक व्यक्ति अपनी गाडी लेकर पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराही स्टाप की मदत से रुकवाया गया एवं नाम पता पूछा गया जो अपना नाम इन्द्रपाल जायसवाल पिता सूर्यपाल जायसवाल उम्र 23 साल निवासी दरीमाडोल चौकी मडवास थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) का होना बताया संदेही की तलासी ली गई जो हरे रंग की पोलीथीन के अन्दर 1.235 कि.ग्राम कीमती 15.000/- रुपये का अवैध मादक पदार्थ होना पाया गया एवं एक नग मोबाइल बीबो कम्पनी का कीमती 18000/- रुपये तथा काले लाल कलर की पल्सर मोटर साइकल कीमती 120000/- रुपये। आरोपी के पास से कुल कीमती 149000/- रुपये का मशरुका जप्त कर आरोपी इन्द्रपाल जायसवाल पिता सूर्यपाल जायसवाल उम्र 23 साल निवासी दरीमाडोल को गिरफ्तार का चौकी मड़वास लाया गया एवं वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से जेल भेज दिया गया है।
Sidhi news : समस्त कार्रवाई मे चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परौहा, सहायक उप निरी0 राजकुमार परिहार, प्रधान आर ख़तकराज , आर प्रवीण, राकेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
No Comment! Be the first one.