Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन मे एसडीओपी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल के नेतृत्व में मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा ने पुलिस टीम के साथ अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे जेसीबी वाहन को जप्त करते हुए चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए विवेचना मे लिया है।
Sidhi news:वहीं मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसबंर को चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा को मुखविर से सूचना मिली की एक जेसीबी मशीन गोपद नदी मोहड़ घाट में रेत का उत्खनन कर रही है। चौकी प्रभारी तत्काल एक टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना किए टीम मुखविर के बताए गए स्थान पर पहुंची तो देखी कि एक जेसीबी मशीन रेत (बालू) इकठ्ठा कर रहा है तब पुलिस को आता देख जेसीबी मशीन का चालाक अपनी जेसीबी को लेकर भागने लगा जिसे घेरा बन्दी कर रूकवाया गया व चालाक को जेसीबी से नीचे उतरवाया जाकर जेसीबी को चेक किया जो जेसीबी के केविन की छत पर जेसीबी का नम्बर एमपी-66-डी-0442 लिखा था जो चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम पुष्पेन्द्र गोस्वामी पिता ददन गोस्वामी 25 वर्ष निवासी गोतरा थाना कुसमी का होना बताया जिससे गोपद नदी में रेत (बालू) उत्खनन करने की जानकारी चाही गई जो चालाक द्वारा किसी प्रकार के बैध दस्तावेज पेश नहीं किया जो जेसीबी चालक का कृत्य धारा 303 (2) एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम एवं 53 (1) (3) मप्र. गोड़ खनिज के अंतर्गत दंडनीय अपराध पाए जाने से जेसीबी क्रमांक एमपी-66-डी- 0442 कीमती 10 लाख रुपए की जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा, प्रआरक्षक लोकेन्द्र सिंह एवंअन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।