---Advertisement---

Sidhi news:कंधवार विद्यालय में भ्रष्टाचार की मिल रही काफी शिकायतें

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत कंधवार विद्यालय में काफी शिकायतें सुनने को मिल रही हैं। जहां कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलना तो दूर भ्रष्टाचार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं।

Sidhi news:विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कधंवार में भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं। जिसमें शाला प्रबंधन समिति की राशि हो या रामसा की राशि हो बच्चों की फीस हो या कमीशन के आधार पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बच्चों की शिक्षा व्यवस्था करना ध्यान न देकर यहां के प्राचार्य एवं शिक्षक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।समय पर विद्यालय नहीं आते शिक्षकशिक्षकों का समय पर ना आना, समय तक विद्यालय में न रुकना, अपने हिसाब से विद्यालय का संचालन करना यह सारी स्थिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जब निर्मित हो सकती है तो प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का क्या हाल होगा यह एक सवालिया निशान है।

कंधवार बन चुका है भ्रष्टाचार का अड्डाः राजेन्द्र

Sidhi news:कधंवार शाला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी से इस मामले में जब चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आज के दिनांक में कधंवार स्कूल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। चाहे रमसा की राशि हो या साला विकास की राशि हो। चाहे बच्चों के संभल की राशि हो, किसी भी प्रकार का स्कूल एवं विद्यालय में एवं बच्चों का सरकार की ओर से जो भी योजनाएं दी जाती हैं। उन पर किसी का लाभ के पात्र नहीं है। बत्त्चे क्या ऐसे विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जाना चाहिए।

इनका कहना है

Sidhi news:यदि ऐसा है तो बहुत ही नितंनीया है। आप हमारे पास बच्चो की बीडियो भेजिए और अभिभावक को भेजिए मैं उसमें उचित कार्यवाही के लिए ऊपर लेटर लिखूंगा और प्रयास करूंगा की बच्चों को और अभिभावकों को उचित न्याय मिले।

पवन सिंह, बीईओ रामपुर नैकिन

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment