Sidhi news:खेल युवा केंद्र द्वारा आयोजित लोक नृत्य एवं लोकगायन की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रीवा में संपन्न हुआ। जिसमें एकलव्य पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल हड़बड़ो की छात्रा मीनाक्षी एवं ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कोमल मिश्रा, रैना सिंह, प्राची द्विवेदी, सरिता सिंह, प्रतीक्षा तिवारी, रागिनी मिश्रा, प्रियांशी सिंह एवं प्रियांशी विश्वकर्मा को लोकगीत में पूरे संभाग में तृतीय स्थान मिला। विद्यालय की छात्रा मीनाक्षी का चयन राज्य स्तर में हुआ है, जहां इनका ग्रुप 6 जनवरी को अपना प्रदर्शन देंगे। अपनी प्रतिभाओ से एकलव्य पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल हड़बड़ो के छात्रों ने स्कूल के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
Sidhi news:छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, नीतू सिंह, संरक्षक शोलध्वज सिंह, प्रबंधक विनोद सिंह, श्यामलाल शर्मा, प्राचार्य स्वेता सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ शिक्षक मनीता सिंह, प्रीति शुक्ला, मनोज खरे, संजय पाण्डेय, सचिन सिंह, विदित सिंह एवं समस्त विद्यालयीन परिवार एवं अभिभावकों द्वारा छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।