Sidhi news:स्कूल चले हम अभियान 2025 के अंतर्गत चल रहे प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को द्वितीय दिवस भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री विद्यालय खुटेली में हुआ जिसमें मुख्य प्रेरक के रूप में अमिलिया थाना के टी आई श्री राजेश पाण्डेय के द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया।
Sidhi news:श्री पाण्डेय ने छात्रों को अपने करियर विकल्पों के चयन में अपनी रुचि को सबसे प्रमुख स्थान पर रखने के लिए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खुटेली के सामाजिक कार्यक्रम श्री निलेश उपाध्याय, विद्यालय के प्राचार्य श्री सी.एल. सिंह, हेमन्त जाटव, प्रभाकर पाण्डेय, प्रवेश द्विवेदी एवं अन्य समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजक व संचालन विद्यालय शिक्षक श्री पुष्पराज सिंह चंदेल के द्वारा किया गया।