Sidhi news:आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए युक्तियुक्तिकरण करें – विधायक श्रीमती रीती पाठक
Sidhi news:जिला सीधी के थाना सेमरिया अनुभाग चुरहट एवं थाना मड़वास अनुभाग कुसमी का चौकी से थाना के रूप में उन्नयन उपरांत थाना क्षेत्र की सीमा व अधिकार क्षेत्र का युक्तियुक्तकरण के संबंध में जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा प्रस्ताव के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
विधायक सीधी रीती पाठक ने कहा कि आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही करें, जिससे लोगों की पुलिस प्रशासन तक पहुंच सुनिश्चित हो तथा कानून -व्यवस्था सुदृढ़ हो। इस दौरान उन्होंने युक्तियुक्तिकरण के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए।
Sidhi news :अध्यक्ष जिला पंचायत मंजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह कुशराम, प्रदीप शुक्ला, कृष्णलाल पयासी, मनोज सिंह, पार्षद विनोद मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, मझौली आर पी त्रिपाठी, चुरहट शैलेश द्विवेदी, कुसमी प्रिया पाठक, उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।