Sidhi news:निर्वाचक नामावली एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सुझाव लिए गए
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलेश शर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली एवं निर्वाचन प्रक्रिया आदि से संबंधित सुझाव आमंत्रित करने के लिए आयोजित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में बीएलओ के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड का वितरण, वोटर लिस्ट में सरनेम लिखे जाने, वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किये जाने आदि महत्वपूर्ण सुझाव आये।
Sidhi news:संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने कानून ढांचे के अंतर्गत चुनावी प्रक्रियाओं को और अधिक मजबूत बनाने के राजनैतिक दलो से सुझाव आमंत्रित किये गये है। इसी क्रम में जिला स्तर पर सुझाव प्राप्त करने के लिए बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में प्राप्त सुझावों को संकलित कर आयोग को प्रेषित किया जायेगा।
Sidhi news: इस अवसर पर सुझाव दिये गये कि वोटर आईडी कार्ड का वितरण पोस्ट आफिस के माध्यम से न कराकर बीएलओ से कराया जायें जिससे सुविधाजनक तरीके से मतदाता को वोटरकार्ड प्राप्त हो सके। फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करते समय मतदाता के नाम के साथ सरनेम लिखने, वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड एवं समग्र से लिंक करने तथा आयु एवं अन्य डाटा उसी से लिये जाने का सुझाव दिया गया जिससे वोटर आईडी में त्रुटि न हो। इसके अलावा मतदाता सूचियों के प्रकाशन के समय राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाने वाली वोटर लिस्ट सीडी की अपेक्षा पेनड्राइव में दिये जाने का सुझाव भी दिया गया
Sidhi news:संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अनुसार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 10 लाख 45 हजार 172 मतदाता सूची में शामिल है जिसमें 5 लाख 41 हजार 399 पुरूष मतदाता, 5 लाख 3 हजार 766 महिला मतदाता एवं 07 अन्य शामिल है। जिले का जेण्डर रेशियों 930.49 तथा ईपी रेशियो 58.08 प्रतिशत है। विधानसभा क्षेत्र चुरहट में 2 लाख 69 हजार 381 मतदाताओं में 1 लाख 39 हजार 763 पुरूष मतदाता, 1 लाख 29 हजार 616 महिला मतदाता एवं 2 अन्य तथा जेण्डर रेशियों 927.4 व ईपी रेशियो 57.97 शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सीधी में 2 लाख 61 हजार 777 मतदाताओं में 1 लाख 35 हजार 127 पुरूष मतदाता, 1 लाख 26 हजार 647 महिला मतदाता एवं 3 अन्य तथा जेण्डर रेशियों 937.2 एवं ईपी रेशियो 56.38, विधानसभा क्षेत्र सिहावल में 2 लाख 57 हजार 254 मतदाताओं में 1 लाख 34 हजार 803 पुरूष मतदाता, 1 लाख 22 हजार 449 महिला मतदाता एवं 2 अन्य तथा जेण्डर रेशियों 908.4 एवं ईपी रेशियो 58.01 तथा विधानसभा क्षेत्र धौहनी में 2 लाख 56 हजार 760 मतदाताओं में 1 लाख 31 हजार 706 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 25 हजार 54 महिला मतदाता तथा जेण्डर रेशियो 949.5 एवं ईपी रेशियो 59.97 शामिल है।
Sidhi news:इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी चुरहट शैलेश द्विवेदी, सहायक संचालक जनसंपर्क मुकेश मिश्रा सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में सीपीएम से सुंदर सिंह, भाजपा से अमित प्रधान, कांग्रेस से अखंड प्रताप सिंह, बीएसपी से रामचरण विश्वकर्मा उपस्थित रहे।