Sidhi news: कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Sidhi news:सीधी जिले के जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने आज सोमवार के दिन सुबह करीब 11 बजे एक बैठक आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के विकास से जुड़े हुए कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। इसके अलावा क्षेत्र में चल रही कई योजनाओं के बारे में भी समीक्षा बैठक आयोजित की है।
Sidhi news:जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले का समस्त विकास तभी हो सकता है जब गांव का विकास हो इसलिए गांव के विकास के लिए ग्राम पंचायत जनपद पंचायत और जिला पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहाँ जिला पंचायत की तरफ से कई शिविर का आयोजन किया गया है लेकिन लोगों को योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं दिया गया। जिसके लिए आज सोमवार के दिन बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें शिविर में आए हुए पात्र हितग्राहियो को योजनाओं का लाभ क्यों नहीं दिया गया इसके बारे में चर्चा की गई है। इंदिरा गांधी गरीबी राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल कार्ड योजना, सहित विभिन्न योजनाओं के प्रगति के कार्यों की समीक्षा की गई है।
Sidhi news:सहकारिता विभाग के जिला अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सीईओ से निशुल्क रूप से गरीब व्यक्तियों को राशन दिए जाने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए बात कही है। इसके अलावा धान खरीदी केंद्र में हो रही अनियमितताओं की जांच करने के लिए अधिकारियों को सूचित किया है। उन्होंने बताया है कि क्षेत्र के कई ऐसे धान खरीदी केंद्र हैं जहां अव्यवस्थाओं का आलम है। कहीं बिजली की समस्या है तो कहीं ठंड से बचने के लिए लोगों के पास पर्याप्त साधन वहां मौजूद नहीं है। इसके अलावा 3-4 दिन से ज्यादा का समय बीत जाता है लेकिन लोगों की धान खरीदी नहीं हो पाती है उसके लिए व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
Sidhi news:वहीं बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत का सीईओ अंशुमन राज के अलावा जिला पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी व हर विभाग के मुखिया मौजूद रहे हैं।