Sidhi news:भगतवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने सिहावल क्षेत्र में अवैध रूप से शराब, गांजा व नशीली कफ सीरप विक्रय का आरोप लगाया है। संगठन के पदाधिकारियों ने अंचल में नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर को ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय है कि भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक व संचालक परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के निर्देशन मे भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नशाविरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
Sidhi news:इसी कड़ी में सिहावल क्षेत्र में अवैध शराब और गांजा की बढ़ती बिक्री पर रोक लगाने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने संयुक्त रूप से पहल की है। पार्टी व संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिहावल पंहुचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा और अवैध नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय संगठन व पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा क्षेत्र में नशे की लत बढ़ रही है, जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में है और समाज में अपराध भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील किया कि अवैध शराब और गांजा, नशीली सिरप बेचने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके।