Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एस.डी.ओ.पी. चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
Sidhi news:थाना अमिलिया में एक पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बाहर किसी कार्य से गई थी और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा रिश्तेदारी, पड़ोस एवं संभावित स्थानों में काफी तलाश के बावजूद किशोरी का कोई पता नहीं चला। संदेह व्यक्त किया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अमिलिया में तत्परता से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा सूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण एवं जमीनी स्तर पर गहन खोजबीन करते हुए अथक प्रयास किए गए। अंततः टीम ने नाबालिक किशोरी को सकुशल दस्तयाब कर थाना लाया।
Sidhi news:वैधानिक औपचारिकताओं की पूर्णता के पश्चात किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बैस, सहायक उप निरीक्षक पुरुषोत्तम पाठक, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक स्वाति कुशवाहा एवं आरक्षक बृजेश बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No Comment! Be the first one.