Sidhi news:भाजपा कार्यालय में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान और अतिथि के रूप में सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, श्रद्धासुमन अर्पित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने बतौर मुख्य वक्ता विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को सच्चे अर्थों में भारतीय जनता पार्टी चरितार्थ कर रही है। पं. दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा अंत्योदय, बाबा साहब की विचारधारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि प्रत्येक दलित, शोषित, वंचित का जीवन स्तर उठे। तभी भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत रत्न बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रहे हैं। बाबा साहब के जन्म से लेकर अंतिम सोपान तक सभी पांचो केन्द्र को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर, उन्हें उचित सम्मान दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र सबका साथ सबका विकास के अंतर्गत ही डॉक्टर साहब के सपनों की विचारधारा समाहित है।
Sidhi news:विधायक श्रीमती पाठक ने कहा कि यह दिन न केवल उनके जन्म का उत्सव है, बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए समानता, न्याय और सामाजिक सुधार के मूल्यों को भी मनाता है। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष लालचन्द्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, जिला महामंत्री विनोद साकेत, रवि केसरी, विश्व बंधु धर द्विवेदी, कमल कामदार, सुनीता रानी वर्मा, पूनम सोनी, राकेश मौर्य, मुनिराज विश्वकर्मा, पुष्पराज सिंह चौहान, शिवदान साकेत, रन्नू साकेत, हीरालाल कोरी, कंचन केसरी, राजकुमारी, श्रवण सिंह सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।