Sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत क्रेशर संचालकों के यहां हाईवा के माध्यम से खुलेआम ओवरलोड और बिना पन्नी के परिवहन किया जा रहा है। इसकी शिकायत होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। हालात यह है कि अमिलई क्षेत्र से कई वाहन गुजरते हैं। जिसमें ओव्हरलोडिंग की सर्वाधिक शिकायतें मिल रही हैं। मामले में जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। हरदी और कैमूर पहाड़ के घाट के आसपास कोदौरा और अमिलिया केउतरते समय रास्ते में चल रहे बाइक सवार और आमजन भी परेशान हैं लेकिन विभागीय अमले कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिस वजह से हाइवा सहित अन्य बड़े वाहन मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
Sidhi news:हालात यह है कि प्रधानमंत्री सड़क को तोड़कर हाइवा आगे बढ़ रहे हैं।जिस पर विभागीय अमला चुप्पी सोधे हुए हैं।