Sidhi news:वार्ड में भीड़ व रोने के तेज आवाज से परेशान हुए अन्य मरीज, चिकित्सकों ने पुलिस से मांगी सहायता
Sidhi news:एक प्रसूता का प्रसव ऑपरेशन से करवाया गया, प्रसव उपरांत जहां बच्चा सुरक्षित है, वहीं प्रसूता ने दम तोड़ दिया। जिस वार्ड में प्रसूता की मौत हुई उस वार्ड में सभी ऑपरेशन से प्रसव होने वाली प्रसूताओं को भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों के विलखने की तेज आवाज से भर्ती अन्य प्रसूताओं को घुटन होने लगी, जिस पर चिकित्सको ने पत्र लिखकर अस्पताल चौकी पुलिस से सहायता की मांग की गई।
Sidhi news:बताया गया कि चुरहट थाना अंतर्गत टीकठ गांव निवासी चंद्रकला सिंह बघेल को विगत दो दिन पूर्वप्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रसूता की दो बच्चियां पहले से हैं, यह तीसरा प्रसव था, प्रसूता बीपी की मरीज थी, बीपी कम होने पर ऑपरेशन कर प्रसव करवाया गया, प्रसव के बाद फिर प्रसूता की बीपी बढ़ गई, जिसे कंट्रोल करने का प्रयास चिकित्सको द्वारा किया गया, किंतु उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों का विलखना शुरू हो गया, जो अन्य प्रसूताओं के लिए परेशानी खड़ा कर दिया गया था, पुलिस की मदद से घंटे बाद शव को वार्ड से बाहर निकालकर बरामदे में रखवाया गया, तब अन्य प्रसूताओं को राहत मिल पाई।
नहीं करवाया गया पीएम
Sidhi news:मौत का कारण बीपी मर्ज से होने के कारण मृतिका के परिजनो ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया गया। जिससे शव को रात भर अस्पताल में ही रखा गया, अगले दिन शव को घर ले जाया जाएगा, जहां दाह संस्कार किया जाएगा।