Sidhi news:ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन की बाल सेना मोगली पलटन द्वारा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ में अपना मासिक “आज कुछ ख़ास है आयोजन” किया गया। ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन के प्रवक्ता सचिन पांडेय ने बताया कि इस माह का आयोजन- स्वस्थ शरीर में,स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है- की थीम पर किया गया। इसके अंतर्गत मानसिक के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों पर आधारित विभिन्न आयोजन किए गए। जैसे- रंगोली, चित्रकला के साथ ही पारम्परिक खेल भी सम्मिलित रहे। खेलों के चयन में बच्चों की रुचि, क्षमता, उम्र तथा स्थानीयता का विशेष ध्यान रखा गया था। गाँवों में छोटे बच्चे पत्थर पानी, चूहा बिल्ली,लंगड़ी दौड़, दण्ड बैठक आदि खेलों में ज़्यादा रुचि लेते हैं। ये सभी खेल न्यूनतम संसाधनों में खेले जा सकते हैं।
Sidhi news:सचिन पाण्डेय ने बताया है कि मोगली पलटन एक वर्ष से अधिक से सीधी शहरी क्षेत्र में काम कर रही है। हर महीने दो से तीन आयोजन किए जा रहे हैं; परंतु सीधी ग्रामीण क्षेत्र में मोगली पलटन का पहला आयोजन था। हनुमानगढ़ सम्भवतः मध्यप्रदेश का सर्वाधिक आबादी वाला गाँव है, क्षेत्रफल भी पर्याप्त है। पहाड़ियों से घिरा है, पास ही नदी है, पर विडम्बना ये कि इतने बड़े गाँव में एक ढंग का खेल का मैदान तक नहीं है,खेलने के संसाधन तो दूर की बात हैं। हनुमानगढ़ हायर सेकंडेरी स्कूल में एक नए खेल शिक्षक आए हैं-दीपक पाण्डेय।
Sidhi news:दीपक जी का कमाल देखिए; इन विषम परिस्थितियों में भी आप दो होनहार बच्चियों का राज्यस्तरीय खेलों में चयनित करवाने में सफल हुए हैं। शहर में बच्चों को तुलनात्मक रूप से अवसर बहुत अधिक उपलब्ध हैं, पर वो किताबों के बोझ में कुचले हुए हैं। गाँव में बच्चों के पास अवसर और संसाधन दोनों की कमी है, पर उत्साह सातवें आसमान पर है। कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों की ऊर्जा का बड़ा श्रेय यहाँ के प्रधानाध्यापक अजमेर सिंह टेकाम को जाता है। स्कूल इतना स्वच्छ और व्यवस्थित है कि देखते बनता है। अजमेर सिंह जी खुद झाड़ू लगाकर परिसर को स्वच्छ रखते हैं। सचिन पाण्डेय ने कहा है कि अब मोगली पलटन नियमित रूप से गाँव में सक्रिय रहेगी।