---Advertisement---

Sidhi news: मोगली पलटन की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन की बाल सेना मोगली पलटन द्वारा बालिका शिशु दिवस की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन के प्रवक्ता सचिन पांडेय ने बताया कि मोगली पलटन द्वारा हर माह किसी ख़ास दिवस के महत्व पर आधारित एक रचनात्मक, ज्ञानवर्धक एवं सीखदेय आयोजन किया जाता है।

Sidhi news: इस आयोजन को “आज कुछ ख़ास है” नाम दिया गया है। इस माह का आज कुछ ख़ास है कार्यक्रम सी.एम. राइज़ स्कूल, सीधी में किया गया। इस शृंखला में यह सातवाँ आयोजन था। इस रंगोली प्रतियोगिता में सी.एम. राइज़ स्कूल की बालिकाओं की सराहनीय सहभागिता रही। बालिकाओं द्वारा आकर्षक और विषय अनुकूल अनेक रंगोली बनायी गयीं।

इन रंग बिरंगे चित्रों के माध्यम से बालिका शिशु के प्रति सम्मान और स्नेह का संदेश प्रभावपूर्ण ढंग से दिया गया। रंगोली बनाने के दौरान सी एम राइज़ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आरती पाण्डेय सहित विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने में सहायक बना रहा। शिक्षकों का ऐसा सहयोग सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को मिलना चाहिए। इससे शिक्षक और विद्यार्थी में आत्मीयता तो बढ़ती ही है, विद्यार्थियों का रचनात्मक विकास भी गति पता है। सचिन पाण्डेय ने कहा है कि मोगली पलटन का आज कुछ ख़ास है आयोजन अगले महीनों में भी हमारे द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम कैलेंडर अनुसार जारी रहेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment