Sidhi news:सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लिया चुरहट अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा, रक्तदान शिविर में 19 लोगों ने किया रक्तदान
मानिकलाल गुप्ता
Sidhi news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगर परिषद चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार सुबह 10 बजे स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लड बैंक गाड़ी के माध्यम से 19 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा शामिल हुए। सांसद ने न केवल मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, बल्कि अस्पताल में मौजूद विभिन्न मशीनों और उपकरणों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ मशीनों में तकनीकी खराबी आ गई है। इस पर सांसद ने बीएमओ डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी को तुरंत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में चुरहट में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और जरूरतमंदों के जीवन बचाने के लिए यह सबसे बड़ा सामाजिक कार्य है। साथ ही सांसद ने जोर दिया कि अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी तत्परता से काम करें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर, स्टाफ और जिला प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम शैलेंद्र द्विवेदी, जनपद सीईओ राजीव तिवारी, तहसीलदार रामपुर नैकिन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिवानंद शुक्ला, वन परीक्षेत्र अधिकारी नवीन सिंह बघेल, एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी तथा थाना प्रभारी दीपक बघेला सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
Mp news:जीतू पटवारी ने रोकी रेत की गाड़ियां,अस्पताल की अव्यवस्था पर भी बरसे
One Comment
Comments are closed.