Sidhi news:सीधी.समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह चौहान राजू ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि गर्मी बढ़ते ही नगर पालिका सीधी क्षेत्र में मच्छरों की वृद्धि से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि रात तो रात दिन में भी मच्छरों ने अपने डंक से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।नगर पालिका की अनदेखी से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोग शाम होते ही घर में मच्छर अगरबत्ती और क्वाइल जलाने को मजबूर हैं।
Sidhi news:कुछ देर तो राहत मिलती है, लेकिन उसके बाद फिर मच्छरों का तांडव शुरू हो जाता है। वार्डो में फॉगिंग भी नहीं किया जा रहा है। नालियों , खाली प्लाट व सड़क पर कूड़ा-कचरा की सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नाले में बजबजाती गंदगी व गलियों में भरी गंदगी के कारण ही मच्छरों की जनसंख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अगर इसे समय रहते रोका नहीं गया तो लोगों को मच्छर के काटने से कई तरह के संक्रमण की बीमारी से जूझना पड़ेगा। लिहाजा नगर पालिका को समय रहते इस समस्या पर नियंत्रण करना जरूरी है।