Sidhi news:खुशनुमा सर्द मौसम में वर्ष 2025 के आगमन और 2024 की विदाई का जश्न मंगलवार से बुधवार की देर तक धूमधाम से मनाया गया। युवाओं की टोलियों द्वारा अलाव के बीच नाच-गाकर नए साल की अगवानी की गई। कई स्थानों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। देर रात जोरदार आतिशबाजी की गई। नए साल के जश्न में युवाओं, बच्चों के साथ बड़ों द्वारा विभिन्न मौसमी व्यंजनों का लुत्फउठाया गया। युवा देर रात तक थर्टी फस्ट के जश्न में थिरकते रहे।
Sidhi news:शहर के प्रमुख चौराहों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस जवान तैनात रही। वहीं वरिष्ठ अधिकारी वाहनों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। युवाओं के धमाल और शराब के नशे के कारण हादसों की संभावना को देखते हुए पुलिस भी खासी सक्रिय रही।
Sidhi news:मंगलवार की रात 9 बजते ही पुलिस ने सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया था। ट्रैफिक व थानों की पुलिस ने ब्रीथ एनलाइजर थांमकर नशे की हालत वाहन ड्राइव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई रात 10 बजे से शुरू की। पुलिस ने चेकिंग प्वाइंटों पर दोपहिया व फोर व्हीलर वाहनों को रोका। चालक के नशे में होने की आशंका पर ब्रीथ एनलाइजर मुंह पर लगाकर जोर से फूंक मारने के लिए कहा। ब्रीथ एनलाइजर से फूंक मारने वाले व्यक्ति के शराब पिए होने की पुष्टि होने पर वाहन को जब्त कर लिया और कोर्ट चालान बना दिया। पुलिस ने चार घंटे में लगभग आधा सैकडा से अधिक वाहनों का चेंकिग की।
पिकनिक स्पॉट्स पर नए साल का स्वागत
Sidhi news:नए साल के पहले दिन बुधवार होने के कारण अलसुबह से ही बढ़ौरा, बटौली, घोघरा सहित शहर के गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी रही। नए साल में जनवरी के पहले दिन बुधवार सुबह से ही सर्दी का असर नजर आया। हालांकि सुबह सुबह से धूप निकलने के बाद दिन भर सर्द हवाओं ने लोगों को कंपाया। नव वर्ष 2025 के पहले दिन युवाओं में खासा उत्साह दिखा। युवाओं ने शहर में जगह-जगह नियमानुसार म्यूजिक सिस्टम लगाकर डांस किया। इसी तरह शहर में रेस्टोरेंट और गिफ्ट सेंटर पर खासी रौनक दिखी। शहर में लोगों ने नए साल की शुरूआत मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ की। लोगों की टोली शहर के पिकनिक स्पाट घुमने पहुंची तो कुछ लोग शहर के गणेश मंदिर व अन्य मंदिरों में जाकर नए साल का स्वागत किया। इसके अलावा रविवार की रात नए साल का जश्न कुछ लोगों ने सड़कों पर ही मनाया। रात के 9.10 बजे से ही युवाओं का जश्न शुरू हो गया था। नाचते-गाते हुए सभी 12 बजने का इंतजार करते रहे। युवाओं के धमाल और शराब के नशे के कारण हादसों की