Sidhi news:परिहार ट्रेडर्स सतनरा कोठार पर कार्यवाही के बाद अब मचा हड़कंप
Sidhi news:इनकम टैक्स विभाग व्यापारियों पर कार्यवाही करने से परहेज करता नजर आ रहा है। छोटे व्यापारियों पर कार्यवाही होती है लेकिन बड़े व्यापारियों पर कार्यवाही नही होती। हाल ही में सतनरा कोठार में इनकम टैक्स विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें कि 58 करोड़ 61 लाख रुपए टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। जिसका समस्त खाता छः महीने के लिए सीज कर दी गई।पंचायतों में फर्जी बिल देने का हो सकता है मामला
Sidhi news:परिहार ट्रेडर्स सतनरा कोठार में संचालक नितीष सिंह पिता राजकुमार सिंह परिहार के ऊपर जो टैक्स चोरी का आरोप लगा है उससे अन्य व्यवसायियों को भी सबक सीखने की जरूरत है। इस तरह का मामला हर पंचायतों में वेंडरों द्वारा किया जा रहा है। बहरी पंचायत में भी कई व्यापारी कच्ची बिल देकर भुगतान हांसिल किए हैं। सीधी जिले में अधिकतर इस तरह की शिकायतें मिल रहीहैं।वसूली का सिस्टम पुराना है
Sidhi news:विक्रय कर विभाग में वसूली का ये सिस्टम कोई आज का नहीं है बल्कि काफी पुराना है। जब वेट कर लागू था तब भी यही सब चल रहा था और आज जब जीएसटी चल रहा है तब भी वही सब चल रहा है। डरवाने के लिए किसी एक छोटे या मध्यम स्तर के कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई हो जाती है तो ऐसा प्रचारित किया जाता है कि जैसे कोई बहुत बडा टैक्स चोर पकड में आ गया हो। किंतु वहीं जब बडे बडे मगरमच्छ बचे रह जाते हैं तो लगता है कि विक्रय कर विभाग में किसी को बचाने व किसी को फंसाने के लिए कोई ऐसा सिस्टम काम कर रहा है जो जिसके इशारे पर अफसरों की टीम काम करती है।
जांच हो तो खुल सकती है पोल
Sidhi news:टैक्स चोरों की पोल भी तभी हो सकती है जब विभाग रूचि ले और अभिलेखों की जांच करें। आनलाईन और ऑफलाईन खरीदी व बिक्री की जानकारी संकलित की जाय। कहां- कहां वैध व अवैध स्टॉक रखे जाते हैं इसकी भी जानकारी ली जाये। कई बडे कारोबारी तो ऐसे हैं जिनके गोदाम जिले के बाहर सीमा से लगे क्षेत्रों में बनाये जाते हैं। जब बाहर से नम्बर दो का माल आता है जो पहले उसका स्टॉक जिले के बाहर बनाये गये गोदामों में स्टॉक किया जाता है। फिर वहां से आवश्यकता के अनुसार माल जिले के अंदर पहुंचाया जाता है।