---Advertisement---

Sidhi news: निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीः द्विवेदी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

sidhi news: ग्रामीणों ने की थी इसकी शिकायत, जनपद सीईओ निरीक्षण करने के बाद सरपंच सचिव को लगाई फटकार

संवाददाता -: अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: सीधी जिले के जनपद पंचायत मझौली के सीईओ एस एन द्विवेदी आकस्मिक निरीक्षण करने ग्राम पंचायत चमराडोल पहुंचे जहां निर्माण कार्यों का जायजा लेकर सचिव एवं रोजगार सहायक को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। बताते चलें कि विगत दिनों ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सीईओ के पास शिकायत किए थे जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बिना सूचना दिए तकनीकी अमला के साथ पहुंच गए और सुदूर सड़क संपर्क एवं उस सड़क में निर्माणाधीन पुलिया का जायजा लिए वहीं मौके पर काम कर रहे मजदूरों से मजदूरी के संबंध में भी जानकारी ली गई। ग्रामीणों से भी निर्माण कार्य के उपयोगिता को लेकर संवाद किया। श्री द्विवेदी ने बताया कि जिला में भी मीटिंग होती है और जनपद कार्यालय में भी काम होता है फिर भी सप्ताह में 2 दिन गुरुवार और शुक्रवार को ग्राम पंचायतों का भ्रमण करने के लिए निर्धारित किया हूं उसी के तहत अभी चमराडोल में हूं फिर ग्राम पंचायत पथरौला में भी जाना है।

हॉट बाजार की वसूली पर भी लिए स्पष्टीकरण 

sidhi news: इसी तरह कुछ ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम पंचायत चमराडोल के हाट बाजार में सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा व्यापारियों सेबेजा वसूली की शिकायत की गई थी जिसके संबंध में भी श्री द्विवेदी ने स्पष्टीकरण लिया एवं कुछ व्यापारियों से मामले के संबंध में बात भी की गई। सचिव ने बताया कि जब तक बाजार की बोली नहीं होती है तब तक ग्राम पंचायत को वसूली के लिए कहा गया है जिसके तहत रोजगार सहायक के द्वारा व्यापारियों से शुल्क लिया जाता है लेकिन एक व्यापारी से 10 या 20 रु ही लिया जाता है इससे अधिक नहीं लिया जाता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment