Sidhi news: सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरी सिहावल कृषि गोदाम भवन के चारों तरफ घास फूस उगी हुई है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:जिससे अम जनों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। जिम्मेदार अधिकारी एवं पंचायत के कर्मचारी इस मामले में कोई पहल नहीं कर रहे हैं। दिखावे के लिए स्वच्छता अभियान के नाम पर काफी बजट खर्च होता है लेकिन पंचायत में भले ही बजट मिलता है परंतु इसका उदाहरण सामने दिख रहा है कि यहां गंदगी का आलम बना हुआ है। हालात यह है कि भवन में आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं है।
किसान बीज लेने जाता है तो कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वही एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मैं यहां पर बीज लेने आया था तो मेरे पैर में मोच आ गया है।
Sidhi news:एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वच्छता अभियान पर लाखों के रुपए खर्च करते हैं, मगर इस केंद्र तक जाने के लिए रास्ता तक नहीं है। वहीं पर सीएम राइस विद्यालय भी है, जहां पर बच्चों को जाने के लिए कच्ची गिट्टी वाली सड़क है। वही जब इसी बात को लेकर सिहावल एसडीओ कृषि विभाग के गरुण कोल से बात करना चाहा तो उन्होंने कहा कि हमें किसी भी रूप से सरकार से कोई फंड नहीं आता तो हम कैसे कराये। विभाग के जो भी कर्मचारी नियुक्त हैं कभी भी किसानों के जमीन तक नहीं जाते।