Sidhi news : 17 लाख की लागत से बनेगा सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूल भवन का विधायक ने किया भूमि पूजन
व्यापारी एकता संघ के अध्यक्ष ने कंप्यूटर किया विद्यालय को भेंट
Sidhi news : सीधी जिले के आदिवासी अंचल क्षेत्र कुसमी में इकलौता सरस्वती विद्यालय स्थित है जहां सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में भवन निर्माण के लिए विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के प्रयासों से 17 लाख रुपए की सौगात मिल गई है। जिसका आज शनिवार के दिन 1 बजे विधायक ने भूमि पूजन किया है।
इसके साथ ही साथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के लिए कंप्यूटर भेंट किया है। जहां छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।
विधायक धौहनी कुंवर सिँह टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया है की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भवन की कमी थी जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने मुझे यहा भवन बनवाने के लिए बात कही थी। इसके बाद 17 लख रुपए स्वीकृत हुए हैं जहां भवन बनाने का अब कार्य किया जाएगा।
इस पूरे मौके के दौरान विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हीरा बाई सिंह,सरपंच भगवार चेतना सिंह,कोडार सरपंच सीता सिंह,तहसीलदार नारायण सिहं, उप सरपंच विमल जायसवाल, डा अंसारी, भाइलाल शर्मा, मनीष तिवारी,भाजपा के महामंत्री राजकुमार तिवारी,शेषमणि मिश्रा,बीआर सीसी अंगिरा द्विवेदी मौजूद रहे है।