Sidhi news:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह चौहान राजू ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन दिनों ठंड जोर पकड़ रही है। इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं। शहर में पिछले सप्ताह से रात का तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। शर्द हवाओं के ठंड से बचाव के लिए अभी तक नगर पालिका के द्वारा नगर में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है। नगर में गोशाला का निर्माण न होने की वजह से बेसहारा मवेशी सर्दी से परेशान हैं।
Sidhi news:अलाव जलने से मवेशियों को काफी राहत मिलती है। नगर पालिका द्वारा नगर में अलाव जलाने के लिए कहीं भी लकड़ियों का इंतजाम नहीं किया है। इस कारण लोग अपने स्तर पर कूड़ा-करकट बिनकर अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन कर रहे हैं। इसमें लोग प्लास्टिक तक जला रहे हैं, जो पर्यावरण में जहरीला धुआं छोड़ रही है। कुछ स्थानों पर बेकार पड़े टायरों को भी जलाकर ठंड भगाई जा रही है जो बदबू के साथ पर्यावरण पर विपरीत असर डाल रहे हैं।