Sidhi news:सीधी जिले के चुरहट एसडीएम कार्यालय का आज ओबीसी महासभा के पदाधिकारी ने घेराव कर दिया। जहां लगभग 50 की संख्या में ओबीसी महासभा के लोग एकत्रित हुए और थाना प्रभारी चौहान पुष्पेंद्र मिश्रा के ऊपर कार्यवाही करने को लेकर धरना देना शुरू कर दिया।
Sidhi news:थाना प्रभारी के खिलाफ आंदोलन के दौरान एसडीएम कार्यालय के बाहर दोपहर करीब 2 बजे से सभी कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और एसपी तथा कलेक्टर को बुलाने की माग करने लगे। इसके बाद स्थिति को बिगड़ता देख एसडीएम और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइस देते हुए नजर आ रहे हैं।
Sidhi news:ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष शिवमंगल सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है की ओबीसी वर्ग के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है जहां हम आंदोलित रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि न केवल दोनों लोगों के साथ अभद्रता की गई है बल्कि उनके साथ मारपीट भी की गई है.
Sidhi news:वही इस पूरे मामले में सीधी एसपी ने संज्ञान लिया है और एक साल की वेतन वृद्धि को रोक दिया है. इसके अलावा उन्होंने जांच पूरी न होने तक अग्रिम आदेश तक के लिए चुरहट थाने से सीधी पुलिस लाइन में उन्हें अटैच कर दिया है।