Sidhi news:39 दिन बाद खोद डाली कब्र, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Sidhi news:सीधी जिला अपने नाम की तरह सीधा बिल्कुल भी नहीं है। यहां आज एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार के दिन दोपहर करीब 1 बजे पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक मृत महिला की कब्र को किसी ने खोल दिया है। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फिर मामले की जानकारी लगते ही सभी हैरान हो गए। हालांकि कुछ व्यक्ति से तंत्र-मंत्र से जोड़ रहे हैं और कुछ व्यक्ति अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के थनहवा टोला का है। जहां आज सोमवार के दिन करीब 1 बजे मरे हुए लाश को निकालने के लिए कब्र को खोद दिया गया। जिसकी जानकारी लगते ही अमानत खान के द्वारा कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया गया है। जहां पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पूछताछ उससे लगातार की जा रही है।
Sidhi news:अमानत खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी पत्नी की मृत्यु 39 दिन पहले हो चुकी थी, जिन्हें उनके द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दफनाया गया था। लेकिन मेरे छोटे भाई अरमान खान के द्वारा उनकी पत्नी के कब्र को खोदा गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में किसी के कहने पर आरोपी के द्वारा उनकी पत्नी की कब्र को खोदा गया और शव का अपमान किया गया है।
अल्लाह के आदेश पर मैंने ऐसा किया
Sidhi news: वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जिस व्यक्ति पर कब्र को खोदने का आरोप लगा है वह महिला का देवर है। जहां पर उसने सिर्फ एक बात की अड़ लगा रखी है। जहां उसने कहा है कि हमने अल्लाह के आदेश पर कब्र को खोदा है। इसके अलावा वह दूसरी कोई भी बात नहीं बोल रहा है
Sidhi news:इस पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के द्वारा बताया गया है कि एक व्यक्ति के द्वारा कब्र को खोदा गया था शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।