संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news: सीधी जिले की रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिठौरा के रहने वाले इंजीनियर की आतंकियो ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल में गोली मार का हत्या कर दी थी। जहां दो दिन बाद मृतक की कंपनी APCCO ने एयर एंबुलेंस के माध्यम से मृतक इंजीनियर के शव को उसके ग्रह ग्राम आज मंगलवार के दिन दोपहर 3 बजे पहुंचा दिया है। जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
Sidhi news: दरअसल यह पूरा मामला 2 दिन पहले रविवार की देर रात का है आतंकियों ने सात लोगों को मौत की घाट उतार दिया। जिसमें एक व्यक्ति सीधी का शामिल था जिसका नाम अनिल शुक्ला था। अनिल शुक्ला 3 साल पहले तक जेपी प्लांट में काम करते थे। लेकिन कोरोना काल के दौरान उन्होंने नई कंपनी जम्मू कश्मीर में APCCO कंपनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे थे। जहां मौत के बाद उन्हें जम्मू कश्मीर सरकार ने कंपनी को उनके सबको हैंडोवर किया जिसके बाद कंपनी के प्रबंधक के निर्देश पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से पहले जम्मू कश्मीर से दिल्ली के लिए उनके शव को भेजा गया। इसके बाद दिल्ली से बनारस के लिए एयर एंबुलेंस को फिर से कंपनी ने बुक किया और बनारस से कंपनी ने शव को एंबुलेंस के माध्यम से बाय रोड गांव तक पहुंचाया।