Sidhi news:जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को “एक बगिया मां के नाम” अभियान की समीक्षा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज के द्वारा की गई। समीक्षा में हितग्राहियों की संख्या बढ़ाने, मृदा परीक्षण करवाकर मृदा की गुणवत्ता अनुसार पौधा रोपण करने, चयनित हितग्राहियों की बगिया में समयसीमा के भीतर पौधरोपण करने, जिन हितग्राहियों को अग्रिम राशि की आवश्यकता है उन्हें सीएलएफ से लोन दिलाने प्रमुख निर्देश दिए गए।
Sidhi news:बैठक में प्रमुख रूप से कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला परियोजना प्रबन्धक एसआरएलएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, परियोजना अधिकारी मनरेगा, सहायक यंत्री, लेखाधिकारी, एपीओ, सहायक लेखाधिकारी, उपयंत्री समस्त जनपद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।